Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : पद्मावती देवी का पूजन में करोना से बचाव की प्रार्थना

बीकानेर : पद्मावती देवी का पूजन में करोना से बचाव की प्रार्थना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री सौम्य प्रभा व बीकानेर मूल की साध्वीश्री सौम्यदर्शना के नेतृृत्व में शुक्रवार को श्रावक-श्राविकाओं की सुख, समृृद्धि की प्राप्ति, रोग, शोक व कष्ट निवारण के लिए देवी पद्मावती का मंत्रोंच्चारण व भक्ति गीतों के साथ किया गया। पूजा के दौरान करोना से बचाव के सभी ऐतिहात बरते गए। पूजा के दौरान करोना से बचाव की प्रार्थना की गई।

कोचरों के चौक के महिला उपासरे मेें ’’ऊं पद्मावती, पद्मनेत्रे, पदमासने, लक्ष्मीदायिनी वांछापुर्रिनी रिद्धिम-सिद्धिम जयम, जयम, जयम कुरुं कुरुं नमः आदि महापुरुषों द्वारा सिद्ध किए गए मंत्रों से भक्ति भाव से पूजन किया गया। लक्ष्मी स्वरूपा देवी पदमावती की प्रतिमा के गुलाब के पुष्पों का श्रृृंगार कर धूप, दीप कर फल, प्रसाद अर्पण किया गया। सभी श्रावक-श्राविकाएं लाल आसन, लाल वस्त्र एवं लाल माला पहने हुए थे। साध्वी अक्षय दर्शना व परमदर्शना ने मंत्र, स्तुति, स्तवन, स्तोत्र पाठ और इकतीसा पाठ दोहा व चौपाई उच्चारण ’’देवी मां पदमावती, ज्योति रूप महान, विघ्न हरो, मंगल करो, करो मात कल्याण’’ सक्रिय भागीदारी निभाई।  पूर्व में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा वं ध्यान किया गया।

आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र बद्धानी जैन ने बताया कि महाराजश्री के सान्निध्य में 19 अप्रेल से पूर्णिमा तक नवपद ओली की आराधना की जाएगी। नौ पदों की व्याख्या की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular