बीकानेर Abhayindia.com उदयरामसर क्षेत्र में बीते दिनों रिसोर्ट में करंट लगने से पार्षद प्रतिनिधि की मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों और पार्षदों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। गुरुवार को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने लामबंद होकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। महापौर के नेतृत्व में कलक्टर से मिली प्रतिनधि मंडल ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। कलेक्ट्रेट पहुंचे निर्वाचित एवं 12 मनोनित पार्षदों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
दिखाई एकजुटता…
पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, इसमें कांग्रेस व बीजेपी सहित सभी पार्षद शामिल हुए। पार्षदों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक मंच पर आकर साथी पार्षद के साथ हुए दर्दनाक हादसे के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।
महापौर सहित पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षद प्रतिनिधि की असामयिक मौत कंपनी की लापरवाही के कारण है।