










बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे भारत देश में प्रभावित लोगों को मदद के लिए बीकानेर मूल के प्रवासी एवं भामाशाह आर. के. दमानी ने प्रधानमंत्री केयर फंड राहत कोष में 100 करोड़ रुपये और 55 करोड़ विभिन्न राज्यों की सहायता कोष मे कुल (155) करोड़ रुपये दिए हैं।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सहसचिव घनश्याम लखाणी, श्रीलाल व्यास ने बताया कि बीकानेर मूल निवासी DMart के मालिक राधाकृष्ण दमानी की ओर से कोरोना वायरस के कहर के बीच की गई इस मदद से देश का मनोबल भी बढ़ रहा है।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव जयदेव शर्मा, कार्यकारिणी पदाधिकारी संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा, विनोद भोजक, मक्खन लाल अग्रवाल ने भामाशाह आरके दमानी का आभार जताया है।
Lockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्ते सील…
Corona Volunteer In Bikaner : कलक्टर को सौंपा एक लाख रुपए का चेक





