Sunday, September 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : हल्दीराम कार्डियक सेन्टर में शुरू हुई ओपन हार्ट सर्जरी

बीकानेर : हल्दीराम कार्डियक सेन्टर में शुरू हुई ओपन हार्ट सर्जरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल के हल्दीराम मूलचन्द गर्वनमेन्ट कार्डियो वॅस्कूलर साईन्सेज़ एण्ड रिसर्च सेन्टर में ओपन हार्ट सर्जरी प्रारम्भ कर दी गई है। पिछले तीन दिन में  2 मरीजों की ओपन हार्ट सर्जरी की गई। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एच. एस. कुमार, डॉ. पिन्टू नाहटा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हार्ट रोग विभाग ने बताया कि इसमें एक मरीज के दिल के छेद को बंद किया गया तथा मरीज का माइट्रल वाल्ब भी लीक था, जिसे रिपेयर किया गया।

सी.टी.वी.एस. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयकिशन सुथार, सहायक आचार्य ने अवगत करवाया कि इसी तरह दूसरे मरीज के लेफ्ट हार्ट में माइट्रल वाल्ब सिकुड़ा हुआ था, जिससे मरीज के फेफड़ों में खून का दबाब बहुत ज्यादा था व मरीज पिछले 10 वर्षो से इस बीमारी से ग्रसित था। इस मरीज का माइट्रल वाल्ब बदला गया। मरीज को भर्ती किया गया था उस समय मरीज बहुत ही गम्भीर स्थिति में था। यह सर्जरी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनिल शर्मा, वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, सी.टी.वी.एस. सर्जरी तथा मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के सी.टी.वी.एस. सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार के नेतृत्व में की गई। इस सर्जरी के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के ही डॉ. सुनील दीक्षित, डॉ. अशोक जोशी, पवित्र चौहान-परफ्यूनिस्ट, पेरामेडिकल स्‍टाफ कमलेश, भगवान पुरी ने सहयोगी के रूप में कार्य किया।

इस सर्जरी को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के हार्ट रोग विभाग के डॉ. दिनेश चौधरी, सहआचार्य, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, सहआचार्य, मेडिसिन, ऐनेस्थेटिस्ट के रूप में मेडिकल कॉलेज, बीकानेर की डॉ. कांता भाटी, विभागाध्यक्षा, डॉ. सोनाली, आचार्य, निश्चेतन विभाग तथा डॉ. सुमित, डॉ. सुमन चौधरी ने अपनी सेवायें दी। डॉ. सुथार ने बताया कि इस तरह की हार्ट सर्जरी, फेफड़ों की सर्जरी, खून की नसों की सर्जरी, डायलेसिस के मरीजों के लिए फिस्टूला की सर्जरी इस सेन्टर में उपलब्ध रहेगी।

प्रधानाचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि इन सभी सर्जरी के लिये हल्दीराम मूलचन्द चेरिटेबल ट्रस्ट का पूर्ण सहयोग रहा तथा ट्रस्ट ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उपलब्ध करवाया जायेगा।

करोड़ों रुपए गबन के चर्चित मामले में बीकानेर का नामी बुकी गिरफ्तार

बीकानेर नगर निगम के भंडार में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम, मेयर ने कहा सात दिन…

‘पानीपत’ के विरोध में उतरी जाट महासभा, प्रदर्शन के साथ दी ये चेतावनी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular