Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रस्तुति...

बीकानेर : बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रस्तुति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के छात्र-छात्राओं की ओर से बाल विज्ञान कांग्रेस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति दी गई।

प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि पूर्व में ऑनलाइन माध्यम के द्वारा बाल विज्ञान कांग्रेस जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। छात्र एवं ग्रुप लीडर मौलिक राजवंशी एवं छात्र पुनीत वासवानी के नेतृत्व मेंं साइंस का प्रोजेक्ट रिप्लेसमेंट फॉर नॉन बायोडिग्रेडेबल कप विषय पर तैयार किया गया था जिसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था।

इस प्रोजेक्ट में विज्ञान शिक्षक अमित श्रीवास्तव एवं शिक्षिका गुंजन शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया बाल विज्ञान कांग्रेस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति बीकानेर जॉन के द्वारा दी गई जिसमें बीकानेर श्रीगंगानगर एवं चूरू जिले के कुल 16 साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए इसमें बीकानेर जिले के कुल पांच प्रोजेक्ट सम्मिलित थे

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गु्रप लीडर छात्र मौलिक राजवंशी ने वातावरण में प्रदूषण को बचाने के लिए चाय कॉफी जूस एवं अन्य पेय पदार्थों के लिए घर में प्रयुक्त किए जाने वाल वाले कप या ग्लास तैयार करने का मॉडल प्रस्तुत किया। इसी दौरान यह भी बताया कि इन कप या गिलास को प्रयोग के बाद खाया जा सकता है जिससे वातावरण में इन्हें फेंकना नहीं पड़ेगा और वातावरण प्रदूषित भी नहीं होगा क्योंकि यह कप घर पर ही खाद्य सामग्री द्वारा तैयार किए जाते हैं जिससे इनकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है और इन्हें खाने पर स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होता।

इस प्रक्रिया का लाइव प्रस्तुतीकरण कर कुछ कप तैयार किए गए और बाजार में जो रेडीमेड कप मिलते हैं उनकी तुलनात्मक अध्ययन करते हुए घर पर तैयार किए गए खाने योग्य कप के बारे में व्याख्या की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular