बीकानेरAbhayindia.com श्री मां सती माता के 384 वें सतीत्व दिवस के उपलक्ष में श्री मां सती माता के नवरचित मंगल पाठ गाथा का विमोचन व प्रथम संगीतमय पाठ मिगसर 15 दिसंबर को नत्थूसर गेट बाहर स्थित हाडीकुंडी बागेची में होगा। सुबह 10 बजे होने वाले संगीतमय पाठ में सूरत की गायिका वर्षा सोनी एवं गीत गोविन्द अपनी मधुर वाणी में मंगल पाठ और भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
संयोजक मनोज गोयल ने बताया कि मंगल पाठ में मां सती माताजी का अभिषेक, श्रृंगार, छप्पन भोग, मिगसर थाली, पूजन व सुबह – शाम भव्य आरती की जाएगी। मंगल पाठ का फेसबुक लाईव व यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंगल पाठ समिति के रमेश अग्रवाल (कालू) ने बताया कि सुबह 7:15 बजे गणेश पूजन में श्रद्धालु सपत्नीक शामिल होंगे। अग्रवाल ने इस धार्मिक अनुष्ठान में समाज श्रद्धालुओं से अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।