Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर तहसील मुख्यालयों पर हुआ...

बीकानेर : वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर तहसील मुख्यालयों पर हुआ जोरदार स्वागत, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा सहित….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण का कारवाँ तहसील मुख्यालयों की ओर बढ़ चला है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ व नोखा तहसील मुख्यालयों सहित जिले के पांच केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा जिनमें सेटेलाइट अस्पताल, जिरियाट्रिक सेंटर व डायबिटिक सेंटर पीबीएम अस्पताल शामिल रहेंगे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले के मेडिकल कॉलेज में स्थापित दो टीकाकरण केंद्रों को अल्पविराम देखकर उनके स्थान पर श्रीडूंगरगढ़ व नोखा को जोड़ा गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचना शुरू हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा नोखा तहसील मुख्यालय स्थित बाबा छोटू नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार से कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।

टीकाकरण को लेकर पांचों स्थानों के लिए को-विन सॉफ्टवेयर के माध्यम से 100-100 लाभार्थियों की सूची तैयार कर संबंधित केंद्रों को भिजवा दी गई है। साथ ही समस्त लिस्टेड लाभार्थियों को एसएमएस द्वारा सूचित किया जा चुका है। अभियान के जिला सह नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के लिए नोखा व श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी को वैक्सीन की पहली खेप पहुंचा दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ में 880 जबकि नोखा सीएचसी के कोल्ड चैन पॉइंट पर 1320 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज भेजी गई है। मुख्यालयों पर वैक्सीन का जोरदार स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक सीएमओ डॉ संतोष आर्य, नोखा बीसीएमओ डॉ श्याम बजाज व सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील बोथरा संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर पहला मंगल टीका लगवाएंगे। अभियान की सक्रिय मॉनिटरिंग जिला प्रशासन व उपखंड अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular