Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : ओझा की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को

बीकानेर : ओझा की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सियाणा भैरव मंदिर के समीप स्थित सुंदर महाराज की धर्मशाला में शनिवार को भैरव उपासक सुंदर महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सियाणा गांव में कल सुबह 10 बजे पंडि़त जुगल किशोर ओझा के सान्निध्य में सुंदर महाराज के परिवाजनों की मौजूदगी में अनावरण कार्यक्रम होगा। इस मौके पर ग्राम सरपंच मनोहर ङ्क्षसह भी शामिल होंगे।

कोलकाता : दशमी पर हुआ रामदेव बाबा का विशेष शृंगार, रामदेव बाल मंडल की पूजा-अर्चना

कोलकाता Abhayindia.com भादव माह की दशर्मी पर कोलकाता में लोक देवता बाबा रामदेव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। कई स्थानों पर रामेदवजी मंदिरों में शृंगार पूजन, प्रसाद के आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा की कथा का गुणगान किया।
दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट स्थित मंदिर में दशमी महोत्सव को लेकर पूजा, अर्चना, अभिषेक सहित कई अनुष्ठान हुए। पंडि़त दाऊ ओझा के सान्निध्य में मंडल पूजन, बाबा श्री रामदेव परिवार पूजन व महायज्ञ का आयोजन किया गया। पं. किशन कुमार व्यास (कन्हैया) , पं. नारायण पुरोहित, मंजू दूबे पूजा अर्चना की व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाई।

संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि सुबह ध्वजा यात्रा भी निकाली गई। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, वार्ड को-आर्डिनेटर विजय उपाध्याय, तृणमूल नेता स्वपन बर्मन, पप्पू तिवारी, गौतम गुप्ता सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं शैलेश पुरोहित, शिवेश पुरोहित व धीरज जोशी ने बाबा की कथा सुनाई। भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।
महानगर के बड़ा बाजार क्षेत्र के कई मंदिरों में लोक देवता बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना की गई, भजनों की गूंज रही।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular