बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय कारागाह में सजा काट रहे बंदियों से अब उनके परिजना व्यक्तिगत मुलाकात कर सकेंगे।
इसके लिए गुरुवार से जेल में नई व्यवस्था शुरू की गई है। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने अभय इंडिया को बताया कि डीजी जेल के निर्देश के बाद से बंदियों से व्यक्तिगत मुलाकात की व्यवस्था फिर से शुरू की जा रही है।
कोरोना काल में बंदियों से उनके परिजन, रिश्तेदार, मित्र आदि को मिलने इजाजत नहीं थी, महज वचुर्अल मुलाकात ही कराई जाती थी। अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने की स्थिति में बंदियों के परिजन जेल में जाकर अपनों से मिल सकते हैं। सिद्धू ने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि परिजनों के कोविड के दोनों टीके लग चुके हो, साथ ही मास्क लगाना जरूरी होगा।