Wednesday, April 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : अब फड़ बाजार की सारी दुकानें खुलेंगी, मिल गई छूट...

बीकानेर : अब फड़ बाजार की सारी दुकानें खुलेंगी, मिल गई छूट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सबसे व्‍यस्‍ततम फड़ बाजार क्षेत्र में अब सारी दुकानें खुल सकेंगी। कल मंगलवार से दुकानों के खुलने का समय सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूर्व में दुकानों को खोलने के लिए ए, बी और सी वर्गों में विभाजित किया गया था। अब सभी दुकानों के संचालक रोजाना दुकानें खोल सकेंगे, लेकिन इस दौरान उन्‍हें महामारी अधिनियम से संबंधित सभी शर्तों का पालन करना होगा तथा रात्रि नौ बजे तक हर हाल में उन्‍हें घर पहुंचना होगा।

Dr Bd kalla-Ramesh Kumar Agarwal
Dr Bd kalla-Ramesh Kumar Agarwal

आपको बता दें कि फड़ बाजार की सभी दुकानें खोलने की मांग को लेर हाल ही में एक शिष्‍टमंडल ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को ज्ञापन दिया था। आज सुबह इसी शिष्‍टमंडल नेे कांग्रेस नेता महेन्‍द्र कल्‍ला से उनके निवास पर मुलाकात की।

इस बीच, शाम को फड़ बाजार के दुकानदारों को कल से सभी दुकानें खोलने की सूचना पुलिस की ओर से दी गई है। फड़ बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष दीनदयाल सारस्‍वत ने इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ कांग्रेस नेता महेन्‍द्र कल्‍ला, डी. पी. पचीसिया और रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) का आभार जताया है।

 

पाक के लिए जासूसी करते थे, दो जने गिरफ्तार, एक से अन्‍य से पूछताछ…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular