Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : सीवरेज के कार्य पर किसी की नहीं है नज़र, सड़कें...

बीकानेर : सीवरेज के कार्य पर किसी की नहीं है नज़र, सड़कें हुई खोखली, बस धंसी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अमृत योजना के तहत शहर भर में चल रहे सीवरेज लाईन डालने के कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितता और घटियापन के कारण खोखली हुई सड़कों पर आये दिने हादसे हो रहे है। शनिवार को भी सीवरेज धंस जाने के कारण राजीव गांधी मार्ग के मोड़ पर सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बस का पिछला पूरी तरह खोखली सीवरेज में धंस गया, इससे बस में सवार यात्रियों में हाहाकार सा मच गया है। सीवरेज धंसने से मौके पर संकटग्रस्त बस को निकालने के लिये क्रेन बुलानी पड़ी। इसी तरह गोगागेट क्षेत्र में शनिवार सुबह बजरी से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त आसपास अन्य कोई वाहन व व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा को इसलिए ले गई पंजाब पुलिस…

उसके बाद मजदूरों को बुलाकर ट्रक से बजरी को खाली करवाया और क्रेन के माध्यम से ट्रक को खड़ा किया गया। इस दरम्यान मौके पर वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवरेज लाईन डालने के बाद बरती गड्ढे भराई के काम में बरती गई घोर अनियमितता के कारण सड़के पूरी तरह खोखली हो चुकी है, इससे आये दिन हादसे होते है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular