Saturday, May 4, 2024
HometrendingBikaner News : “स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0” पर दो दिवसीय कार्यशाला...

Bikaner News : “स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0” पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मंत्रालय (MoUHA) और स्थानीय शहरी पर्यावरण शोध केंद्र (RCUES) मुम्बई और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (AIILSG) बीकानेर केंद्र द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन अर्बन (SBM Urban) 2.0” पर क्षेत्रीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासन एवॅँ शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित किया जा है। महापौर ने बीकानेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने व गिला एवं ठोस कचरे के निस्तारण को बहुत आवश्यक बताते हुए नागरिकों से सहयोग की मांग की और स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर की रेंकिंग बढ़ाने के लिए नागरिकों से कचरा निस्तारण कर स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति सजग रहने के बारे में बताया।

उन्होंने पार्षदों से शहर के विकास में योगदान देने का आह्वान किया महापौर द्वारा शहरों में सतत स्वच्छता प्राप्त करने की दिशा में समग्र दृष्टिकोण के लिए सभी उपस्थित पार्षदगणों, अधिकारियों और हित धारकों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई। बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बीकानेर को गन्दगी मुक्त करने व स्वच्छ भारत मिशन में सिटिजन फीडबैक के बारे में जानकारी दी। मुंबई से आए मिलिंद कुलकर्णी विषय विशेषज्ञ ने अर्बन 2.0 के परिचालन दिशा-निर्देशों का परिचय और जन आंदोलन के माध्यम से सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नागरिकों का और नगर निगम के योगदान के बारे में जानकारी दीl

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुशीला कंवर राजपुरोहित, राजेंद्र पंवार (उपमहापौर), ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, डॉ. अजित साल्वी (निदेशक मुख्य अभियंता सीवरेज संचालन निगम मुंबई) (BMC), प्रोफेसर मैना निर्वाण, प्रोफ़ेसर एस.एल. राठी, मल्लिका अंसारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular