Monday, December 23, 2024
HometrendingBikaner News : श्री गणेश भगवान का पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक

Bikaner News : श्री गणेश भगवान का पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com श्री गणेश जन्मोत्सव के वृहद् आयोजन से पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सर्वविघ्न विनाशक, रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता भगवान गजानन की प्रतिमा का पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक किया गया।

ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेशजी प्रतिमा का पुजारी शंकर सेवग ने विधिपूर्वक पंचामृत पुष्य नक्षत्र अभिषेक किया। ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का अपराह्न बारह बजे पंचामृत से अभिषेक होगा। वहीं, विशिष्ट स्वर्ण-रजत आभूषणों से अनुपम श्रृंगार किया जायेगा।

सोनी ने बताया कि महाआरती के बाद 501 किलो बून्दी का प्रसाद भक्तों में वितरण किया जायेगा। साथ ही प्रतिवर्ष की भाँति मन्दिर परिसर में विशेष सजावट के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक सचेतन झाकियाँ सजाई जायेंगी जिनमें चन्द्रयान तथा श्रीराम मन्दिर मॉडल की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular