Wednesday, January 15, 2025
HometrendingBikaner News : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकला, दिनभर चला इबादत का दौर

Bikaner News : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकला, दिनभर चला इबादत का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के बीच उत्सव से मनाया गया। इस मौके पर भारतीय मुस्लिम शांति मिशन की ओर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रात भर मस्जिदों और घरों में इबादत का दौर चला।

जन्‍नत फाउंडेशन सोसाइटी की तरफ से दाऊजी रोड कसाइयों की बारी के पास शरबत वितरण किया गया और सभी भाइयों पर गुलाब के फूल की वर्षा की गई। इस पाक मौके पर हुए आयोजन में बबला महाराज, आमीन भाई, बाबू भाई, कुदरत भाई, जाकिर भाई, सानू भाई इस भव्य आयोजन पर मौजूद रहे। इस अवसर पर पूरे बीकानेर शहर में अमन चैन बना रहे इसकी दुआ की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular