







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अब्दुल मजीद खोखर के स्वास्थ्य में अब सुधार आ रहा है। संभवत: आज-कल में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि खोखर का सोमवार रात स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। खोखर के बेटे हारून खोखर ने बताया कि अस्पताल में उनकी सभी आवश्यक जांचें करवाई गई है। आज स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है। उम्मीद है जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।



