Wednesday, April 23, 2025
HometrendingBikaner News : अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने किया ‘अणुव्रत...

Bikaner News : अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने किया ‘अणुव्रत वाटिका’ का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर (आचार्य तुलसी समाधि स्थल) के प्रांगण में शनिवार 23 सितम्बर को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समायोजित पर्यावरण जागरुकता अभियान की प्रेरणा से ‘अणुव्रत वाटिका’ का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे किया गया।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर साध्वी शशिकला, ललितप्रभा सहित साध्वीवृंद के सानिध्य में ‘अणुव्रत वाटिका’ का उद्घाटन अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने किया। डॉ. नीलम जैन ने बताया कि ‘अणुव्रत की अलख जगाएं धरती को स्वर्ग बनाएं चलो, चलें हम वृक्ष लगाएं, सभी मिल वृक्ष बचाएं, की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से गंगाशहर में एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर दो अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ हुआ। इनमें से एक ’नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर (आचार्य तुलसी समाधि स्थल) के प्रांगण में एवं दूसरी हीरालाल सोभागमल रामपुरिया स्कूल में प्रात:७.३० बजे किया गया।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समायोजित पर्यावरण जागरुकता अभियान की प्रेरणा से अणुव्रत वाटिका के शुभारंभ अवसर पर निवर्तमान अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन, महामंत्री भीकमचंद सुराणा व उपाध्यक्ष राजेश सुराणा व सहमंत्री उमेन्द्र गोयल, संगठन मंत्री कुसुम लूनिया, विनोद बाफना, हंसराज डागा, दीपक आंचलिया, बसंत नौलखा, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, धर्मेन्द्र डाकलिया, इशरचंद बोथरा सौजन्यकर्ता पूनमचंद, आशकरण, कमलचंद बोथरा परिवार सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular