Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner News : देशभक्ति गीतों की संध्या और अंगदान महादान पर संगोष्ठी...

Bikaner News : देशभक्ति गीतों की संध्या और अंगदान महादान पर संगोष्ठी का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्मृति संस्थान और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम बीएसएफ ओपन थिएटर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के आयोजक शेख उस्मान हारून ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिनमे रोटरी रॉयल्स क्लब से डॉ पुनीत खत्री, गायक कलाकार दलजीत सिंह, जवाहर जोशी, एम.आर कुकरेजा, मुकेश शर्मा, के.के. सोनी प्रमुख रहे।

रोटरी क्लब रॉयल्स के सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख लियाकत अली ने हिन्द का शहीद नामक भावुक कविता का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमांडेंट संजय तिवाड़ी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट मंजीत सिंह रहे।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब रॉयल्स के साथी रोटे डॉ पुनीत खत्री ने सभी को अँगदान महादान की महत्ता समझाई एवं अधिक से अधिक लोगों से इस से जुड़ने का आग्रह किया। रोटरी रॉयल्स क्लब के अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी ने कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

कार्यक्रम में बीएसएफ के सैनिक, उनके परिवारजन एवं शहर के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन की भरपूर सराहना की। मंच संचालन जावेद अली ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular