Sunday, December 22, 2024
HometrendingBikaner News : नवरात्रा पर नौ दिन गूंजेंगे भजन के जयकारे, 21...

Bikaner News : नवरात्रा पर नौ दिन गूंजेंगे भजन के जयकारे, 21 को खनकेंगे डांडिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com नवरात्रा के अवसर पर सुदर्शना नगर महिला विकास समिति के तत्वावधान में शहीद भगतसिंह पार्क में नौ दिन भक्ति संगीत, भजन सरिता प्रवाहित होगी। वहीं, 21 अक्टूबर को माँ नागणेचीजी नवरात्रा डांडिया उत्सव में पूर्ण उत्साह से डांडिया खनकेंगे।

इस बीच, समिति की राजश्री शर्मा के नेतृत्व में रविवार से पार्क में भक्ति भजन सरिता प्रारंभ हुई।  इस अवसर पर डांडिया उत्सव के पोस्टर का लोकार्पण नरेन्द्र लोहिया, बाबू भाटी, शंकर सेवग, भगीरथ भाटी, मनीष भोजक ने किया।

भजन मण्डली की टीना लोहिया, अंजू धूड़िया, चन्द्रकला, उर्मिला, रेखा, ममता, सन्तोष, आशा, चन्दा, अनुराधा, तोषी, रानू भाटी, किरण जांगिड़, भंवरी देवी, आशा धूड़िया, हनी एवं उषा मेहता सहित महिलाओं से सुमधुर भजनों से माँ दुर्गा की स्तुति करते हुए भजन प्रस्तुत किए। तरुण भोजक ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular