Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में भादवे की रंगत अब परवान पर है। इस बीच, बाबो भली करे सेवा संस्था डागा मोहल्ला द्वारा 10 सितम्बर रविवार को सुन्दर काण्ड पाठ, बाबे की ज्योत और मनोज रंगा द्वारा न्यू भजन “चालो पूनरासर धाम” रिलीज किया गया।
संस्था के अशोक व्यास ने बताया संस्था द्वारा कन्हैयालालजी की प्याऊ पर 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पैदल यात्रियों के लिए भोजन व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी। संस्था के पदाधिकारी चंचल, गंगाधर, नौरंग (यश), गिरधारी, रूपकिशोर, निखिल, दीपक, शशांक, पवन, ललित आदि मौजूद रहे।