Monday, May 12, 2025
HometrendingBikaner News बजरंग दल शौर्य यात्रा से पूरे विभाग में करेगा जनजागरण...

Bikaner News बजरंग दल शौर्य यात्रा से पूरे विभाग में करेगा जनजागरण : शेखावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com विश्व हिन्‍दू परिषद व बजरंग दल की केन्द्रीय योजनानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में बजरंग दल द्वारा 15 से 25 सितम्बर तक शौर्य जागरण यात्रा द्वारा समस्त हिन्‍दू समाज में जनजागरण किया जाएगा। इस कड़ी में बीकानेर विभाग में भी यात्रा आयोजन बजरंग दल व विश्व हिन्‍दू परिषद द्वारा 16 से 22 सितम्बर तक किया जाएगा।

यात्रा के संयोजक व प्रांत सुरक्षा प्रमुख दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर विभाग में 16 सितम्बर से हम सब के आराध्य जाँभोजी के पावन धाम मुक़ाम से पीठाधीश्वर रामानन्द महाराज द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर यात्रा की शुरुआत होगी जो नोखा पहुँचेगी, जहां सभा के बाद गाँवों से होती हुई पाँचू फिर जन जन की आराध्या माँ करणी जी के पावन धाम देशनोक पहुँचेगी।

उन्‍होंने बताया कि अप्रैल को देशनोक से नापासर, सेरुणा, डूंगरगढ़, कालू मोमासर, लूनकरणसर से बीकानेर पहुँचेगी जहाँ 18 व 19 सितम्बर को शहर के मुख्य मार्गों व सभी प्रखण्डों में यात्रा निकलेगी। 20 सितम्बर को नाल गजनेर होते हुए कपिल मुनि की तपोस्थली कोलायत पहुँचेगी जहाँ से बीठनोक बज्जू से दंतोर जाएगी। 21 सितम्बर को पूगल, 682 RD, छतरगढ़ से रोज़डी, 22 सितम्बर को रावला, 365 RD, 8 KYD से खाजूवाला में यात्रा पूर्ण होगी।

शेखावत से बताया की यात्रा में रथ रहेगा साथ में स्थानीय संतों का साथ सहयोग व आशीर्वाद रहेगा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ता साथ रहेंगे यात्रा सम्बन्ध में प्रशासनिक सहयोग के लिए आज पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विहिप विभाग मंत्री विनोद सेन विभाग सहमंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष बीकानेर ग्रामीण रामरतन पंचारिया व तरुणपाल चुग शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular