








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा पुन: शुरू होने जा रही है। नाल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक सांवरमल सिंगारिया के अनुसार, दिल्ली से बीकानेर हवाई सेवा पुन: 15 सितम्बर से चलाने के आदेश प्राप्त हुए हैं। इस हवाई सेवा का लाभ सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को मिल सकेगा।
सिंगारिया ने बताया कि स्पाइस जेट की हवाई सेवा मुंबई से बीकानेर विंटर शेड्यूल में 29 अक्टूबर से चलेगी। इसके अलावा बीकानेर से सूरत, मुंबई व मुंबई सूरत से बीकानेर हवाई सेवा भी शुरू होगी। इन दोनों हवाई सेवा का अधिकतम किराया 5249 रुपए होगा।
सिंगारिया के अनुसार, स्पाइस जेट का हवाई जहाज 78 सीट का होगा, जो बीकानेर से सूरत व बीकानेर से मुंबई चलेगा। वहीं, दिल्ली से बीकानेर व बीकानेर से दिल्ली के मध्य चलने वाला एलाइंस एयर का जहाज 72 सीट का होगा। इसके साथ ही बीकानेर से दिल्ली के मध्य चलने वाले हवाई जहाज को सप्ताहभर करने व इसके टाइमिंग को सही करने के लिए नाल सिविल एयरपोर्ट निदेशक सावरमल सिंगारिया प्रयासरत है।
आपको बता दें कि दिल्ली से प्रारंभ हुआ हवाई जहाज बीकानेर 4.15 बजे पहुंचेगा। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से 4.45 बजे पुन: रवाना होकर 6.15 बजे दिल्ली पहुंचेगा। ऐसे में बीकानेर से हवाई यात्रा के द्वारा सफर कर रहे यात्रियों को शाम सात बजे दिल्ली पहुंचने के साथ ही वहां से भारत के किसी भी शहर में जाने के लिए आगे की हवाई यात्रा सहज उपलब्ध हो पायेगी।





