








Bikaner. Abhayindia.com करीब डेढ सौ से अधिक पुस्तकों के रचयिता एवं राजस्थान में बाल रंगमंच के संस्थापक कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर की ओर से साहित्य सम्मान प्रारंभ किया गया है। इस बार का प्रथम लक्ष्मीनारायण रंगा विशिष्ट सम्मान जोधपुर के आईदान सिंह भाटी को प्रदान किया गया है।
सम्मान प्रारंभ करने पर लक्ष्मीनारायण रंगा परिवार ने अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा, अब्दुल समद राही एवं सभी अकादमी सदस्यों के प्रति आभार जताया है। साथ ही रचाव संस्थान के प्रति भी आभार जताया है। संस्थान ने सम्मान प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव भेजा था।





