Saturday, May 18, 2024
HometrendingBikaner News : शिक्षा विभाग में डीपीसी, पदस्‍थापन स्‍थान पर ही कार्यग्रहण...

Bikaner News : शिक्षा विभाग में डीपीसी, पदस्‍थापन स्‍थान पर ही कार्यग्रहण करने के आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com शिक्षा विभाग में 37 संस्थापन अधिकारी  एवं, 776 प्रशासनिक अधिकारी के डीपीसी चयन आदेश तथा वर्तमान पदस्थापन स्थान पर ही कार्यग्रहण करने के आदेश शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक कानाराम एवं शिक्षा मंत्री डा बीडी कल्ला से लगातार सम्पर्क एवं लगातार प्रयास कर वर्ष 2023-24 में मंत्रालयिक संवर्ग के सर्वाेच्च राजपत्रित पदों पर डीपीसी से चयनित संस्थापन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चयन आदेश तथा पदोन्नति पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण के आदेश 31/7/2023 सोमवार को जारी करवाए गए।

संघ के मदनमोहन व्यास प्रदेश संस्थापक ने बताया कि 37 संस्थापन अधिकारियों एवं 776 प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा जबकि 2 अधिकारियों के चयन शील्ड कवर सीसीए-16 की कार्यवाही के कारण किये गये है।

संध के पदाधिकारियों मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य, गिरजा शंकर आचार्य, राजेश व्यास, ओम विश्नोई, बल्वेश चांवरिया, सुनील सिडाना, राजेश पारीक, नवरतन जोशी एवं गिरिराज हर्ष ने शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक को धन्यवाद देते हुए पदस्थापन आदेश जल्दी ही जारी करने का अनुरोध किया है। साथ ही पदोन्नति प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular