







बीकानेर Abhayindia.com श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में बीकानेर के गायक डॉ.मोहम्मद इकबाल की स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
टाउन हॉल में 28फरवरी को होने वाले संगीतमय कार्यक्रम में स्थानीय गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसमें मुख्य रूप से एम.रफीक कादरी, सुनील नागल, ललित शर्मा, दाऊलाल प्रजापत, लतामल घट, कमल श्रीमाली, संजय कुमार सोनी, निर्मल श्रीमाली, चांद रतन, बजरंग, गोपा मंडल, दीपिका प्रजापत, मुस्कान, वैष्णव श्रीमाली, वैभव पारीक, देवांश स्वामी, सराजुद्दीन, संजय , धनराज, शारूख अली सहित कई कलाकार गीतों की प्रस्तुति से मोहम्मद इकबाल को स्वरांजलि देंगे।



