








बीकानेर abhayindia.com बंगला नगर क्षेत्र में आज योगी विवेकनाथ महाराज का 55 वां निर्वाण दिवस मनाया गया।
श्रद्धालु सुरजाराम,चंदाराम कुचोरिया के निवास पर हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने जीवन में गुरु की महत्ता की अहमियत बताई। इस अवसर पर योगी प्रहलाद नाथ विज्ञानी ने गुरु विवेक नाथ की जीवनी पर प्रकाश डाला।
साथ ही सत्संग से सभी श्रद्धालुओं से महापुरुषों के बताए पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ओमा बाई,मनोज कुमावत व निरंजन बिस्सा ने गुरु की महत्ता पर विचार रखे। इस मौके पर सत्संग हुआ। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।





