Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर नगर निगम चुनाव : महापौर के लिये इन महिलाओं के नामों...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : महापौर के लिये इन महिलाओं के नामों को लेकर उत्‍साह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम बीकानेर में महापौर पद इस बार सामान्य महिला के आरक्षित होने के कारण चुनावी मैदान में महिलाओं की जबरदस्त भरमार है। नामांकन दाखिले के बाद अब सबकी नजरें महिलाओं पर हैं। कौन प्रमुख महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनका महापौर पद को लेकर दावा मजबूर हो सकता है, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है।

महापौर पद के लिये भाजपा और कांग्रेस कई दिग्गजों ने अपनी बीवियों को मैदान में उतार दिया है। महापौर पद के लिये फिलहाल जिन महिला उम्मीदवारों के नाम सुर्खियों मे आये है उनमें वार्ड नंबर २ से सुधा आचार्य, वार्ड नंबर २१ से भावना सारस्वत, वार्ड नंबर ३७ से लक्ष्मी कंवर हाड़ला, वार्ड नंबर ४७ से सुमन छाजेड़, वार्ड नंबर ५० से प्रमिला गौतम, वार्ड नंबर ६४ से डॉ. मीना आसोपा, वार्ड नंबर ७३ से आरती आचार्य के नाम प्रमुखता पर सामने आये है। वहीं कांग्रेसी खेमें में वार्ड नंबर ११ से रेणू कंवर, वार्ड नंबर २५ से वसीम खिलजी, वार्ड नंबर २८ से पुष्पा सेठिया, वार्ड नंबर ३२ से अंजना खत्री, वार्ड नंबर ४७ से सविता जोशी, वार्ड 12 से सुहानी शर्मा, वार्ड नंबर ६३ से नुसरत आरा के नाम भी सामने आये है।

आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस

नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों के नामांकन की जांच शुरू हो गई है। जानकारी में रहे कि नगर निगम के कुल अस्सी वार्डों में ३६९ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आठ नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ नवम्बर को चुनाव चिन्‍ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान 16 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा तथा 19 नवबंर को परिणाम घोषित होगें। महापौर पद के लिए मतदान 26 को निर्वाचन विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के तहत सभापति पद के लिए लोकसूचना 20 नवम्बर को जारी होगी। 21 नवम्बर तक नामांकन दाखिल होंगे। 22 नवम्बर को नामंाकन पत्रों की जांच होगी। 23 को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 26 नवम्बर को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी। उप महापौर पद के लिए मतदान 27 नवम्बर को होगा।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : घूंघट से देखी लोकतंत्र की झलक, देखें वीडियो

बीकानेर नगर निगम चुनाव : छोटे चुनावों में मचा बड़ा सियासी बवाल

निवेशकों को ठगने वाली को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ गहलोत सरकार का सख्‍त रुख…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular