बीकानेर abhayindia.com शहर की सरकार चुनने के लिए बीकानेर में शनिवार को जबरदस्त उत्साह नजर आया। छूटपुट घटनाओ के बीच शांति पूर्ण हुए मतदान के दौरान सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर गये। सुबह हल्की सर्दी होने के बावजूद लोगों में वोट देने के लिए खासा उत्साह है। बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह 9 बजे तक मतदान केन्द्रों के बाहर कतारें लगना शुरु हो गई थी,सुबह धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर बाद तक गति पकड़ गया और पांच बजे तक सत्तर प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान में तमाम उम्र वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह दिखाया।
अनेक इलाकों में तनातनी का माहौल रहने से पुलिस को खासी एतिहात बरतनी पड़ी। पुलिस और प्रशासन की ओर से किये गये पुख्ता बंदोश्त के कारण मतदान बूथों पर पुलिस बल तैनात रहा,इसके अलावा संवेदनशील बूथों पर विशेष दस्ते तैनात रहे। रामपुरा बस्ती,गंगाशहर समेत कई जगहों पर फर्जी मतदान के विवाद को लेकर झगड़ेबाजी के कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये। हर बूथ पर पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया।
बीकानेर : अर्जुनराम, डॉ.कल्ला, रांका व दुग्गड़ सहित इन्होंने किया मतदान, देखें वीडियो
सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर रही और पुलिस के उच्चाधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे रहे। जहां भी हंगामे की सूचना मिली, वहां पुलिसकर्मियों को तुरंत भेजा गया और हंगामे को शांत करवाया गया। वहीं बूथों के बाहर लगी प्रत्याशियों की टेबलों पर कहीं चाय तो कहीं गर्म पकवान कार्यकर्ताओं को परोसे गए। राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं ने लगभग हर बूथ पर नजर रखी।
…तो इसलिए महावीर रांका का मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे सम्मान
बूथ के बाहर कुर्सियों पर बैठे अनेक प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाता सूचियों पर मंथन करते नजर आए। चुनावों में उतरे प्रत्याशियों के कार्यालयों में चहल-पहल ना के बराबर देखने को मिली। वोटरों को लाने लाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थकों ने कमान संभाले रखी। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों को वार्ड में उतारा और समर्थकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। अनेक समर्थकों ने मतदाताओं को बूथ तक भी पहुंचाया। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हार-जीत के कयास लगाए जाने लगे हैं। जिस बूथ पर अधिक भीड़ देखने को मिली, वहां हार-जीत को लेकर सबसे अधिक चर्चाएं हुईं।
कांग्रेस से जुड़े कांग्रेस प्रत्याशी के विजयी होने को लेकर आश्वास्त नजर आए, तो भाजपाई भी इसमें पीछे नहीं रहे। कुछ जगहों पर निर्दलीयों का दबदबा भी नजर आया, जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस में चिंता देखने को मिली। मतदान प्रक्रिया शाम सात बजे तक बिना रूके चलती रही। कुछेक जगहों पर हंगामे की सूचना मिली, तो पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया।
अनेक बूथों पर भीड़ भी देखने को मिली, तो बहुत से ऐसे बूथ थे, जहां मतदान धीमी गति से चल रहा है। दोपहर तक अनेक वोटर साइलेंट मोड पर नजर आए। यानी उनके कदम दोपहर तक मतदान के लिए नहीं बढ़े थे। दोपहर बाद साइलेंट मोड पर रहने वाले मतदाताओं में हलचल बढ़ेगी और फिर मतदान प्रक्रिया में तेजी भी आएगी। मतदान प्रक्रिया आज शाम को पूरी हो जाएगी।
चुनाव मैदान में उतरने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के समर्थन में प्रचार अभियान में ताकत लगाए हुए थे। एक-एक वोट के लिए दिन-रात एक किए हुए थे। प्रत्याशियो की दिनचर्या पूरी तरह से व्यस्त हो चुकी थी। आज मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे आराम फरमाते भी नजर आ सकते हैं। शनिवार को दिनभर चली मतदान की रफ्तार कभी धीमी, तो कभी तेज होती रही। पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले मतदाताओं ने जैसे ही वोट डाला, वैसे ही उन्होंने निशान लगी उंगली का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। बुजुर्गों को उनके परिजन मतदान स्थल तक लेकर गए। इसके अलावा दिव्यांग भी मतदान करने के लिए पहुचे।
शनिवार सुबह मॉक ड्रील के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तीन जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने पर मतदाताओं ने रोष जाहिर करना शुरू कर दिया,इस दौरान भीड़ जुटते देखकर मतदान कर्मियों ने हाथों हाथ तीनों मशीनों को दुरूस्त करवा दिया।
मतदान महोत्सव के मौके पर शहर के वार्ड 74 के महेश सदन स्थित मतदान केन्द्र मे 104 वर्षीय महिला हकीमन अपनी बेटियों बहू, पौत्र,पौत्री सहित परिवारजनो के साथ मतदान करने पहुंची। बुजुर्गा को वोट देते देखने के लिये लोगों में खासी उत्सकुता नजर आई।
नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान की शुरूआत खासी धीमी रही और तीन घंटे में महज 17 फिसदी मतदान हुआ। हालांकि बूथों पर लम्बी कतार देखने को मिली लेकिन मतदान प्रक्रिया थोड़ी कम रही। बीकानेर निगम क्षेत्र में सुबह 7 बजे 10 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हुआ।
पुलिस की सख्त हिदायत के बावजूद नया शहर इलाके में मतदान के दौरान अनेक बूथों के बाहर अवांच्छिनीय तत्वों का जमावड़ा लगा रहा,इनमें कई बदमाश तत्व भी शामिल थे। खबर है कि वार्ड नंबर 43 में दीनबंधू स्कूल के मतदान बूथ के बाहर भारी तादाद में अवाच्छनीय तत्वों को जमावड़ा था,जिन्हेपुलिस ने भी नजर अंदाज कर दिया।
गंगाशहर रोड़ पर बाल भारती स्कूल के दो मतदान बूथों पर यहां युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग वोट देने के लिए पहुंचे। गुलाबी ठंड के बीच बुजर्ग मोहनी देवी सुबह 7 बजे मतदान करने पहुंच गई। वहीं 76 वर्षीय बाबूलाल भी वोट देने के लिए पहुंचे, उनका कहना है कि वे हर बार की तरह इस बार भी मतदान करने के बाद सभी काम करेंगे।