Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर नगर निगम चुनाव : शुक्रवार इतने बजे तक होंगे नाम निर्देशन...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : शुक्रवार इतने बजे तक होंगे नाम निर्देशन वापस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का कार्य शुक्रवार 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा जिन उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने हों, वे नगर विकास न्यास कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नाम निर्देशन वापसी की कार्यवाही कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्रवाई 9 नवंबर शनिवार को की जाएगी। निगम पार्षद के चुनाव 16 नवंबर शनिवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगी तथा मतगणना 19 नवंबर मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी।

….तो प्रत्याशियों को महंगी पड़ जाएगी इन नियमों की अवहेलना

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी विकास हर्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलसचिव अजित सिंह राजावत, कोषाधिकारी पवन कस्वां, जिला रसद अधिकारी यशवन्त भाकर, सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीणा, सहायक कलक्टर मुख्यालय बिन्दु खत्री, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अजय कुमार पिल्लई सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

बीकानेर : शहर में चुनावी दंगल के बीच चोरों ने मचाई धमचक

बीकानेर नगर निगम चुनाव : पिछली बार से दुगुना हाईटेक हुआ प्रचार का तरीका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular