








बीकानेर Abhayindia.com शहर की तंग गलियों में निजी कम्पनी की ओर से लगाए जा रहे मोबाइल टावरों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को ब्रह्मपुरी चौक के निवासियों ने कलक्ट्रेट और नगर निगम के आगे प्रदर्शन कर रोष जताया। क्षेत्र की एक संकरी गली में निजी कंपनी का टावर लगाया जा रहा, इसको लेकर निर्माण कार्य चल रहा है, आसपास रहने वाले लोग इसके विरोध में पूर्व में जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इसमें शामिल महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और कलक्टर नमित मेहता के समक्ष इस मोबाइल टावर को हटाने की मांग रखी। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से भी मुलाकात की। मोहल्लेवासियों के अनुसार फिलहाल जिला कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू ने भी जिला कलक्टर को अवगत कराया कि मोबाइल टावर को लेकर कई जगहों पर विरोध हो रहा है इसलिए इस संबंध में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रदर्शन में पार्षद रमजान कच्छावा, ताहिर हुसैन (पार्षद प्रतिनिधि), एडवोकेट मोहम्मद असलम, एडवोकेट घनश्याम, दिव्या, अंजली, चंचल, जैनब बानो, बलदेव, खुर्शीदा बानो, पार्वती, चांद बेबी, बाना बानो, भरत, दीपक, मोहम्मद उस्मान, हाजी खा पंवार, पप्पू खान नून, अश्वनी, सलाउद्दीन, राजेश, अर्जुन, नटवर, गोवर्धन, गोपाल, नवीन, पीयूष, रवि, यश, पूनीत, फारुख, जाकिर, डिम्पल, प्रेम शंकर, हसन अली, नदीम, अरशद खान, अनस खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शिक्षा : समग्र शिक्षा अभियान की जिला रैंकिंग, ‘टॉप टेन’ में बीकानेर
बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में जारी जिला रैकिंग में बीकानेर ने प्रदेश के ‘टॉप टेन’ जिलों में स्थान हासिल किया है। कोरोना काल से पूर्व जिला इस रैकिंग में 18 वें नंबर पर था, जबकि अब इसमें आठ स्थानों का सुधार हुआ है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) हेतराम सारण ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर धोजक ने कोरोना काल में विद्यालयों के बंद रहते विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि आओ घर से सीखें, शिक्षा दर्शन, शिक्षावाणी, ई-कक्षा, मिशन समर्थ आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अध्ययन-अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को घर पर डिजिटल माध्यम से स्टडी मेटिरियल देने की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों तक स्टडी मेटिरियल पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।
बिजली से वंचित नहीं रहे स्कूल…
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि विद्युत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन करवाना सुनिश्चित किया जाए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में कक्षा-कक्षों व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक पूरे होने चाहिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच भी की जाए।
धोजक ने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि पालनहार के पात्र विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि जिले में 6 हजार 991 विधवा पेंसनर्स में से 3 हजार 124 महिला पालनहार से जुड़ी है। शेष 3 हजार 867 विधवा की पालनहार पात्रता की जांच करते हुए, पात्र महिलाओं को इससे जोड़ा जाए। विद्यालय के संस्था प्रधान ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध करवाएं।
स्कूलों में एक साथ हो पौधारोपण…
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा ने जिले की स्कूलों में पौधा रोपण कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी स्कूलों में एक साथ पौधारोपण किया जाना है। जिले की स्कूलों में 48 हजार पौधे लगाए जाने हैं। उन्होंने ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में आदेश मिलने पर सभी विद्यालयों में एक साथ पौधारोपण हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने पर प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधा दिया जायेगा और इसकी सार-संभाल भी वही करेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) हेतराम सारण ने जिला परिषद के माध्यम से टॉयलेट विहीन विद्यालयों में शौचालय निर्माण, विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण, खेल मैदान बनाए जाने की आवश्यकता जताई। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए संस्था प्रधान इस संबंध में अपनी ग्राम पंचायत के माध्यम से जिला परिषद को प्रस्ताव भिजवाएं।
घर-घर औषधि योजना…
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर औषधी पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से इन पौधों का वितरण होना है। संबंधित ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में औषधीय पौधों के वितरण की प्लानिंग करें। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की नजदीक की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर, इनका वितरण करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के कार्मिक, वन विभाग के कार्मिक इस संबंध में कार्यवाही करेंगे।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा दयाशंकर अड़ावतिया, साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, एसीपी कैलाश बडग़ुजर सहित जिले के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शामिल हुए।
बीकानेर : फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित…
बीकानेरAbhayindia.com भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने राज्य सरकार की भागीदारी में मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के लिए वित्तीय तकनीकी और कारोबार सहायता के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की शुरूआत की है। अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक एल.डी. पंवार ने बताया कि यह योजना राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से संचालित है।
योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री स्थापित करने के इच्छुक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और स्वयं सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों के नाम राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को अग्रिम कार्यवाही के लिए भिजवाए जाएंगे।
बीकानेर : तो फिर से दौड़ेगी सिटी बसें! बनेगा रुट चार्ट, कमेटी का हुआ गठन
बीकानेर Abhayindia.com शहर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू होने कयास लगाए जा रहे हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो, बीकानेर शहर में भी महानगरों की तर्ज पर सिटी बसें दौड़ेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू करने की योजना को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंथन किया गया। इसमें बीकानेर शहर में पुन: सिटी बस संचालन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने बीकानेर शहर में पूर्व में शुरू की गई सिटी बस की सेवाओं के बंद होने के बारे में फीड बैक लिया और नए सिरे से सिटी बस शुरू किए जाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर शहर में सिटी बस के संबंध में रूट चार्ट बनाने और बसों की संख्या आदि के बारे में जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में नगर विकास न्यास, नगर निगम के प्रतिनिधि एवं यातायात निरीक्षक को शामिल किया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी सात दिनों में देगी, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, सीएडी के मुख्य लेखाधिकारी संजय धवन उपस्थित थे।
बीकानेर : पुलिस ने 14 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर Abhayindia.com सदर थाना पुलिस ने मादक पर्दार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 किलो डोडा-पोस्त पकड़ा है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है, अन्य फरार है। मादक पदार्थ रखी गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ली है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार बुधवार रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सुभाषपुरा क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दौरान मौके पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति गाड़ी में घायल था अन्य आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक कट्टे में 14 किलों अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने भवानी सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके अन्य साथियों की तलाश है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बीकानेर : करंट से पार्षद प्रतिनिधि की मौत के बाद आक्रोश, महापौर सहित पार्षदों ने निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
बीकानेर Abhayindia.com उदयरामसर क्षेत्र में बीते दिनों रिसोर्ट में करंट लगने से पार्षद प्रतिनिधि की मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों और पार्षदों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। गुरुवार को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने लामबंद होकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। महापौर के नेतृत्व में कलक्टर से मिली प्रतिनधि मंडल ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। कलेक्ट्रेट पहुंचे निर्वाचित एवं 12 मनोनित पार्षदों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
दिखाई एकजुटता…
पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, इसमें कांग्रेस व बीजेपी सहित सभी पार्षद शामिल हुए। पार्षदों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक मंच पर आकर साथी पार्षद के साथ हुए दर्दनाक हादसे के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।
महापौर सहित पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षद प्रतिनिधि की असामयिक मौत कंपनी की लापरवाही के कारण है।





