बीकानेर abhayindia.com जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा व ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला 19 दिसम्बर शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे। मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
वही मंत्री डोटासरा प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। वे दोपहर 12.30 पर प्रेस काॅन्फ्रन्स करेंगे।
वनाधिकार समिति की बैठक, दो प्रकरणों का किया निस्तारण
बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियम 2008 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तर पर गठित वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वनभूमि प्रत्यावन के संबंध में प्राप्त 6 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर, दो प्रकरणों का अनुमोदन किया और शेष 4 प्रकरणों की जांच रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। अनुमोदित प्रकरणों में भारत माला परियोजना हेतु जिले में 6/4 लेन किलोमीटर 00.300 से किलोमीटर 252.500 संगरिया-रासीसर एनएच-754 के निर्माण के लिए रकबा 39.9826 हैक्टेयर शामिल है। इसके अलावा ग्राम नोखा से खारा कुदसू तक वाया प्रहलादपुरा का निर्माण ग्राम नोखा के खसरा नम्बर 224 गैर मुमकिन औरण जो वन भूमि विभाग के नाम अंकित है में से ग्राम कुदसू तक का निर्माण रकबा 0.66 हैक्टेयर का अनुमोदन किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा समिति की सदस्य उप वन संरक्षक अनिता, सदस्य रामधन एवं हेमा देवी उपस्थित थे।