Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : मंत्री डाॅ. कल्ला का हुआ नागरिक अभिनन्दन

बीकानेर : मंत्री डाॅ. कल्ला का हुआ नागरिक अभिनन्दन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का धरणीधर महादेव मंदिर में नागरिक अभिनंदन किया गया। जलदाय मंत्री द्वारा बेणीसर ओपन वेल के नवीनीकरण और नया ट्यूबवेल बनाए जाने पर आचार्य वेणीदास परिवार और आचार्य धरणीधर महादेव ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अभिनंदन के दौरान कहा कि इस ऐतिहासिक और पुराने कुएं का पुनरुद्धार हो जाने से जहां इस स्थान की ऐतिहासिकता जीवंत रहेगी साथ ही स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल भी मिल सकेगा।

अपने अभिनन्दन के अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि ओपन वैल के नवीनीकरण के इस प्रोजेक्ट से बेणीसर बारी और आसपास के क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को पर्याप्त प्रेशर के साथ अधिक मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट के तहत बेनीसर बारी कुंए पर नया ट्यूबवैल, बाऊंड्री वॉल और 200 किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा। साथ ही नई पम्पिंग मशीनरी की खरीद, विद्युत कनेक्शन, ओपन वैल परिसर में पम्पिंग स्टेशन के निर्माण, पाईप लाइन बिछाने आदि के कार्यों पर स्वीकृत राशि खर्च की जाएगी।

इस अवसर पर वेणीदास आचार्य परिवार व धरणीधर महादेव ट्रस्ट के बंशीलाल आचार्य, नंदकुमार आचार्य, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, जितेंद्र आचार्य, आनंद जोशी, कैलाश आचार्य, नरेंद्र आचार्य डॉ जितेंद्र आचार्य, शरद केवलिया आदि ने मंत्री डॉ. कल्ला का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जलदाय मंत्री को साफा शॉल और श्रीफल भेंट किया गया। अभिनंदन समारोह में सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एस.एस. राठौड भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular