बीकानेर abhayindia.com जिले के नोखा कस्बे में हुए एक जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना पुलिस की नाकामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कस्बे के दर्जनों पशुपालकों ने सैकड़ों लीटर दूध जिला पुलिस मुख्यालय के सामने बहा दिया।
विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे पशु पालकों का नेतृत्व कर रहे रामकरण ने बताया कि पिछले माह नोखा की अमूल डेयरी का दूध संकलन केन्द्र बंद कर दिया गया है, क्योंकि डेयरी कर्मचारी पर सुनील विश्रोई समेत दर्जनभर बदमाशों ने हमला कर दिया था। पुलिस इस मामले में सुनील विश्रोई को ही गिरफ्त में ले पाई, जबकि वारदात में लिप्त अन्य अपराधी अभी खुले घूम रहे है, इसलिये पुलिस की नाकामी के खिलाफ हमने सड़क पर दूध बहा कर प्रदर्शन किया है।