Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोविड वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवा...

बीकानेर : कोविड वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवा रही मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स कोविड वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए 16 जून से 16 जुलाई तक सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रही है।

शालीन माहौल को मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स ने जो आयाम दिए हैं वो सराहनीय है। दिन रात कठिन ड्यूटी करने वाली कोविड वारियर कार्मिकों के वक्तव्य मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के लिए दिए गए।

मेकओवर्स बीकानेर की निदेशक रेणू शर्मा ने बताया कि महिला कार्मिकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों के अधिकतम स्लॉट्स बुक हो चुके हैं।

हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, प्रशासन,बैंक एवम अन्य विभागों में कार्यरत महिला कार्मिक मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं लगातार प्राप्त कर रही हैं।
महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार की लक्जरी एवम सुकून देने वाली सेवाओं के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं, वे इसके लिए मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स के संचालकों का दिल से शुक्रिया प्रदान करना चाहते हैं।

महिला कार्मिकों का कहना था कि सख्त ड्यूटी करते करते वे अपने लिए ना तो समय दे पाती हैं ना ही सोच पाती हैं, ऐसे में यह नि:शुल्क सेवा का ऑफर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। रेणू शर्मा ने बताया कि 4 दिन में 50 से अधिक महिला वारियर्स को सर्विस दे चुकी हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular