Saturday, May 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : पीबीएम में होगा मेडिसिन विंग का निर्माण, भूमि पर हुआ...

बीकानेर : पीबीएम में होगा मेडिसिन विंग का निर्माण, भूमि पर हुआ गो पूजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेेर Abhayindia.com सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल परिसर में मेडिसिन विंग का निर्माण कराया जाएगा।

इसको लेकर सोमवार को निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर गो पूजन किया गया। इस मौके पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में सबसे अधिक महत्व प्रकृति का होता है और प्रकृति के दोष से बचने का एक मात्र उपाय निर्माण स्थल पर गायों व नंदी का पूजन किया जाए।

ट्रस्ट के प्रतिनधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा की ओर से 400 बैड की मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका लाभ बीकानेर संभाग के मरीजों को मिलेगा। इस प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढिय़ां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में गायों एवं नंदी की व्यवस्था कृष्ण गौशाला संस्थान पलाना के परताराम चौधरी की ओर से की गई। पचीसिया ने बताया कि कोरोना महामारी से निजात मिलने के बाद भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, डॉ. संजय कोचर, नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी, कमल कल्ला, जुगल राठी, डॉ जितेंद्र आचार्य, विनोद जोशी, ओमप्रकाश करनानी, डॉ. प्रकाश ओझा, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, किशन मूंधड़ा, मनीष तापडिय़ा एवं कृष्ण गौशाला संस्थान पलाना के पन्नाराम, रामचंद्र, रामलाल, मदनलाल एवं पुरखाराम आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular