Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : मिशनरी पत्रकारिता के लिए पहचान रखते थे माथुर, वरिष्ठ पत्रकार...

बीकानेर : मिशनरी पत्रकारिता के लिए पहचान रखते थे माथुर, वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल माथुर का किया स्मरण…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पत्रकारों की ओर से शनिवार को सदर थाने के समीप स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल माथुर के प्रति श्रद्धा समुन अर्पित किए।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि माथुर सदैव मिशनरी पत्रकारिता के लिए पाहचाने जाएंगे। उन्होंने कभी मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया। उनके तथ्यपरक आलेखों से तत्कालीन प्रशासन में हडकम्प मच जाता था। इस दौरान दो वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनंदन भी किया गया।

संचालन करते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान-जार- के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि बीकानेर में जब मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा था तब घटिया निर्माण सामग्री को लेकर उनका एक आलेख प्रकाशित किया गया, उस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि मांगीलाल माथुर ने दिखन में छोटे लागे घाव करे गम्भीर कहावत को चरितार्थ किया अर्थात छोटे अखबार के बावजूद, प्रशासन को लगातार कार्रवाई करते रहने के लिए मजबूर किया।

जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि उन्होंने सदैव मूल्यपरक पत्रकारिता की, आज के युवाओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है। सभा में बीकानेर प्रेस क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल, जार के सम्भाग संगठन मंत्री नीरज जोशी, शिव भादाणी, महेन्द्र मेहरा, कुशाल सिंह मेड़तिया, आरसी सिरोही, मुकुन्द खण्डेलवाल, मोहन थानवी, सरजीत सिंह,रासबिहारी माथुर आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जोशी आचार्य का अभिनंदन
कार्यक्रम में मांगीलाल माथुर के शिष्य रहे भवानी शंकर जोशी व अविनाश आचार्य का अभिनंदन किया गया। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू व बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular