Thursday, April 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : सरकारी ऑफिसों में दिख रहा मार्च क्लोजिंग का फीवर 

बीकानेर : सरकारी ऑफिसों में दिख रहा मार्च क्लोजिंग का फीवर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मार्च क्लोजिंग का असर अभी सरकारी कार्यालयों में देखने को मिल रहा है। मार्च माह के अंत तक सभी महकमे अपने बकाया केस, प्रकरण और कार्यों को पूरा करने में जुटे जुए हैं। इन बकाया कार्यों को पूरा करने के लिए अभी अवकाश के दिन भी कार्यालयों में चहल पहल देखी जा सकती है।

वहीं आम दिनों में भी देर शाम तक कार्यालय खुले नजर आ रहे हैं। मुख्य रूप से बैंकिंग कार्यों में बकाया प्रकरण, आबकारी विभाग में नए ठेके शुरु करवाने, परिवहन विभाग में बकाया टैक्स की वसूली, बिजली कंपनी, खनिज विभाग और जलदाय विभाग में बकाया राशि की भुगतान और जमा करवाने के लिए उठापटक चल रही है। रिकवरी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

बीकानेर : टैक्स वसूली के लिए उतरे रोड पर, शुरू की धरपकड़

बिजली कंपनी ने शहर में अपने दस करोड़ बकाया की रिकवरी की कोशिश में ताकत झोंक रखी है, वहीं परिवहन विभाग भी बकाया टैक्स की रिकवरी के लिए मशक्कत कर रहा है। बैंक भी बकायदारों से वसूली के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular