







बीकानेर abhayindia.com महाबली वायु पुत्र सेवा समिति मुरलीधर व्यास कॉलोनी (नीलकण्ठ महादेव पार्क) के तत्वावधान में पिछले एक महीने से कोरोना माहामारी में बेजुबानों की सेवा कर रही है। रोज सुबह व सायं अलग-अलग जगह पर जाकर सेवा कार्य किया जा रहा है।
इस सेवा में सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया की मोहल्ले वासियों के सहयोग से ये सेवा कार्य किया जा रहा है।जिसमें गाय के लिए 20 क्विंटल चारा, 20 क्विंटल हरी सब्जी और पंछियों के लिए 1 क्विंटल दाना डालने की रोज व्यवस्था की जा रही है। यह सेवा कार्य जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक निरंतर की रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज : बीकानेर ने आज ग्रीन जोन की तरफ बढाया एक और कदम…
लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने के साथ ही जारी हुए नए आदेश, किस पर रहेगी रोक व किस पर रहेगी छूट, पढ़े पूरी खबर

सेवा समिति के सचिव ने बताया कि आज तक निम्नलिखित जगहों पर यह सेवा कार्य किया गया :-



