







बीकानेर abhayindia.com डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के पास स्थित एम. एन. अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारियों तथा सहायक कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को भी कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, संस्था के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत चिकित्सकों व स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
एम. एन. अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अली ने आज टीकाकरण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ सहित सभी कार्मिकों ने कोरोना मरीजों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी। इन कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और मरीजों की सेवा में जुटे रहे। वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद महामारी से निजात पाने की उम्मीद बंध गई है। मैंने आज वैक्सीनेशन कराया। उसके बाद से मैं पूरी तरह पहले की तरह स्वस्थ ही महसूस कर रहा हूं।




