Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर लोकसभा सीट : प्रचार के अंतिम दिन प्रत्‍याशियों ने ऐसे किया...

बीकानेर लोकसभा सीट : प्रचार के अंतिम दिन प्रत्‍याशियों ने ऐसे किया धुआंधार प्रचार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में भाग्‍य आजमा रहे प्रत्‍याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन सारी ताकत झोंक दी। भाजपा ने जहां विजय संकल्‍प संवाद कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से संपर्क कियावहीं कांग्रेस ने रैली निकालकर ताकत दिखाने की कोशिश की।

भाजपा की ओर से विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच में रखा गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था राजीव गांधी जी ने भी यही नारा दिया था मनमोहन सिंह जी के समय में भी यही दोहराया गया अब राहुल गांधी 6 हजार में गरीबी हटाने का वादा कर रहे हैं कांग्रेस के नेताओं ने जनता को गुमराह करने का काम किया है मैंने मेरे मंत्रालय में जो कहा वो काम किया भारत सरकार के मंत्रालय में अपना बजट खड़ा करके काम किया दिल्ली मुंबई के बीच 1 लाख करोड़ खर्च कर रोड बना रहा हूं गुडग़ांव सवाईमाधोपुर से होकर मुंबई पहुंचेगा12 लेन का रोड बना रहा हूं हमने काम ईमानदारी से किया है 17 लाख करोड़ के काम में एक पैसे का करप्शन नहीं है।

उन्होंने कहा कि 12 घण्टे में दिल्ली से मुंबई पहुंच पाएंगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली जयपुर रोड की हालत कांग्रेस के पापों के कारण हुई सही नेतृत्व सही नीति सही सरकार की कमी थी मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा का गंदा पानी देखकर लौट गए थेअब प्रियंका गांधी गंगा के पानी को नाव में बैठकर पी रही है गंगा की विरलता की बढ़ाया है गंगा को 100 प्रतिशत शुद्ध करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्नापूर्व मंत्री यूनुस खानराज्यसभा सांसद नारायण पंचारियादशरथ सिंह शेखावतप्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवालविधायक बिहारीलाल विश्नोईसुमित गोदाराजिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्यताराचंद सारस्वतमहापौर नारायण चौपड़ासहीराम दुसादमोहन सुराणा सहित अन्‍य नेतापदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इधरलोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया और समर्थकों ने रैली निकाली। एम. एम. खेल मैदान से उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व प्रभारी सालेह मोहम्मद ने रैली को रवाना किया। इस दौरान प्रत्याशी मदन मेघवालशहर अध्यक्ष यशपाल गहलोतप्रदेश सचिव जियाउर रहमानराजकुमार किराडूपीसीसी सदस्य मकसूद अहमदगुलाम मुस्तफामहिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़प्रतिपक्ष नेता नगर निगम जावेद पडिहाररमजान कच्छावा सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजनों ने नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़मोहता चोकदाऊजी रोडकोटगेटजैलवेल रोडगुर्जरो का मोहल्लागोगागेटगंगाशहर रोडस्टेशन के आगे होते हुए केईएम रोडडाकघर से रोशनीघर चौराहाजस्सूसर गेट होते हुए डागा चौक पहुंचे। जहां कांग्रेस को जीताने का  संकल्प लिया गया। इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल हवाई किले बनाए है। जिले का विकास पिछले दस साल से ठप पड़ा है। रैली में ऊंट व घोडों पर कार्यकर्ता सवार रहे और महिलाएं भी शामिल रही।

शहर में इस नियम की पालना के लिए नगर निगम प्रशासन हुआ सख्त, 200 नोटिस….

बीकानेर : 3 दिन चारों प्रहर रहेगी कड़ी नाकाबंदी, पोलिंग टीमों की रवानगी शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular