Saturday, April 12, 2025
Hometrendingबीकानेर लोकसभा सीट : शहर में मात खा गए गोविंद, गांवों से...

बीकानेर लोकसभा सीट : शहर में मात खा गए गोविंद, गांवों से खूब बटोरे वोट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल ने चौथी जीत दर्ज कर ली है। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी गोविंदराम मेघवाल को 55,711 मतों से हरा दिया है।

भाजपा प्रत्‍याशी मेघवाल ने बीकानेर सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से चार (बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत व नोखा) में प्रतिद्वंदी गोविंदराम मेघवाल से ज्‍यादा वोट लिए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी गोविंदराम ने भी चार विधानसभा क्षेत्रों (खाजूवाला, अनूपगढ, श्रीडूंगरगढ व लूनकरणसर) में अर्जुनराम मेघवाल से ज्‍यादा वोट बटोरे हैं।

गोविंदराम बीकानेर पश्चिम व बीकानेर पूर्व में बुरी तरह से पिछड़ गए। बीकानेर पश्चिम से वे अर्जुनराम से 41 हजार 080 वोटों से पिछड़ गए हैं। इसी तरह बीकानेर पूर्व से वे अर्जुनराम से 38 हजार 320 वोटों से पिछड गए हैं।

यहां देखें, विधानसभावार मिले मतों का गणित…

bikaner loksabha seat election 2024 voting
bikaner loksabha seat election 2024 voting
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular