बीकानेर abhayindia.com बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 49.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ में 58.85 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा खाजूवाला में 53.31, बीकानेर पश्चिम में 53.37, बीकानेर पूर्व में 54.68, कोलायत में 40.98, श्रीडूंगरगढ़ में 37.69, लूनकरणसर में 46.36 तथा नोखा 40.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजस्थान में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इससे पहले सुबह 7 बजे शुरू मतदान से 11 बजे तक कुल 28.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ में 33.23 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम नोखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। नोखा में सुबह 11 बजे तक 23.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनके अलावा खाजूवाला में 28.94, बीकानेर पूर्व में 30.37, बीकानेर पश्चिम में 29.91, कोलायत में 26.11, श्रीडूंगरगढ़ में 24.50, लूनकरणसर में 28.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इधर, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को शुरू हुए मतदान को लेकर बीकानेर संसदीय सीट क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही है। इस बीच कई संस्थाओं ने मतदाताओं के स्वागत के लिए अच्छी-खासी व्यवस्थाएं की है।
इन्हीं में एक लॉयंस क्लब की ओर से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सो िफया स्कूल स्थित बूथ पर विशेष सजावट की गई है। इसके अलावा मतदाताओं का स्वागत फूलमाला व तिलक से किया जा रहा है। क्लब के उमेश थानवी ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिए क्लब की ओर से यह व्यवस्थाएं की गई है।
सुबह से लगी कतारें, प्रत्याशियों ने ऐसे डाले वोट…
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 13.64 प्रतिशत वोट डाले गए। बीकानेर में मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लम्बी कतार लग गई। कुछ जगह ईवीएम मशीन खराब होने के बाद बदली गई। बीकानेर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों के 18 लाख 48 हजार 625 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। संसदीय क्षेत्र में स्थित 1829 मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर छाया और पानी की व्यवस्था की गई है।
इन्होंने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अपनी पत्नी के साथ किशमीदेसर स्थित बूथ पर मतदान किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल मेघवाल ने परिवार के साथ यहां नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अपने हदां के बूथ नं. 174 में वोट डाला। इस दौरान वे लाइन में आम लोगों के साथ खड़े रहे।
12 सीटों पर 134 प्रत्याशी
राजस्थान की 12 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन 12 सीटों पर 2 केंद्रीय मंत्रियों समेत 134 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें 16 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी जयपुर और सबसे कम दौसा संसदीय क्षेत्र में हैं। दूसरे चरण में 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिन सीटों पर मतदान हैं, उनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर है।