







बीकानेर abhayindia.com पूरे देश की तरह बीकानेर में भी लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के चलते सामाजिक संस्थाएं मानव सेवा में जुटी हुई हैं। सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता देने में लगी नजर आ रही हैं। इसी बीच बीकानेर के सुजानदेसर क्षेत्र में कुछ युवाओं ने एक बीड़ा उठाया है।
इन युवाओं की टीम सुजानदेसर, लेघा बाड़ी सहित आस पास क्षेत्रों में जरूरत मन्द व्यक्ति तक प्रतिदिन करीब 500 से 650 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। युवा ब्रिगेड के गिरधर व सावन गहलोत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से आह्वान किया था कि इस कोरोनो महामारी में देश का कोई भी व्यक्ति भोजन से वंचित ना रहे।
बीकानेर मूल के प्रवासी ने देश के लिए दिल खोल कर किया राहत का ये इंतजाम…
इसी के आव्हान पर हम युवा लोग प्रतिदिन करीब 500 से 650 जरूरत मन्द व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करवाते है। टीम से जुड़े विकास, भरत ने बताया की भोजन गुणवत्ता के साथ खाने-पीने के सामान बनाए जा रहे हैं। भोजन के पैकेट बनाने के लिए विशेष रूट बनाकर और ड्यूटी चार्ट बनाकर यह भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।
Lockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्ते सील…



