







बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की आपदा से निपटने के लिये शहर के महा कर्फ्यूग्रस्त इलाके में सफाईकर्मी के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर और डिप्टी मेयर राजेद्र पंवार ने कार्रवाई की मांग की है। मेयर सुशीला कंवर ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के जरिये चेतावनी दी है कि सख्ताई के नाम पर सफाईकर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Bikaner Lockdown चारों प्रहर ‘तीसरी आंख’ की निगरानी में शहर
उन्होने शुक्रवार को दो सफाई कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सफाईकर्मी भी कोरोना आपदा के दौर में शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। जनमानस द्वारा सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है, जबकि कई इलाकों में बेलगाम पुलिसकर्मी सफाई कर्मियों को अपनी प्रताडऩा का निशाना बना रह है।
Corona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा कोरोना…
इधर, डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने भी शुक्रवार को सफाई कर्मियों के साथ पुलिस प्रताडऩा से जुड़ी घटना को लेकर कड़ा एतराज जताया था। इसी तरह सावधान संस्था के संयोजक दिनेश सिंह भदौरिया ने भी लॉकडाउन में पुलिस के रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में अवगत कराया है कि सख्ताई के नाम पर सफाईकर्मियों से अभद्रता और मारपीट करने वालें पुलिस कर्मियों को तुरंत लाइन हाजिर किया जाये।
बीकानेर में मीडिया की खबरों पर अनिल कल्ला का मास्टर स्ट्रोक, लिखा- “जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है…
फिर निकलेगा सुख का सूरज “धीर धरो”



