बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन में तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी का गढ बने श्रीडूंगरगढ कस्बे में पुलिस की सख्ताई से तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप सा मचा और पुलिस लगातार उनके ठिकानों का पता लगाकर छापामारी की तैयारी में जुटी है।
इसी बीच थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर रात कालूरोड पर नाकाबंदी कर खाद्य सामग्री के ट्रक में लाद कर ले जाई जा रही तंबाकू उत्पादों की खेप बरामद कर ट्रक चालक को धर दबोचा और उसके ट्रक से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के पैकेट बरामद किए।
Bikaner Lockdown : दुकानें खुलने की खबरों को लेकर दिनभर मची रही हलचल, इनको मिली…
पुलिस की सख्ताई के बाद अब तंबाकू उत्पादों के काले कारोबारियों ने अपने माल की सप्लाई रोक दी है, छोटे-मोटे दुकानदारों ने भी तंबाकू उत्पाद बेचने बंद कर दिये है। जानकारी में रहे कि लॉकडाउन के दौर में बीते महिनेभर से तंबाकू उत्पादों को लेकर मची मारामारी के दौर में मौके का फायदा उठाने के लिये श्रीडूंगरगढ के तंबाकू उत्पाद कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर काला बाजारी शुरू कर दी।
Rajasthan Lockdown : डीए के एरियर को स्थगित के मसले पर सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान…
इसे लेकर मीडिया में उजागर हुई खबरों के बाद कस्बे के उपखंड प्रशासन और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती दिखानी शुरू कर दी। वहीं, श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधारी लाल महिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय में बड़े पैमाने पर हो रही तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी को लेकर जिला पुलिस के आला अफसरों को अवगत कराया था। इस बीच खबर मिली है कि श्रीडूंगरगढ में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिये थाना पुलिस की दो विशेष टीमें को कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है।