








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु आने वाले दिनों में भारत सरकार द्वारा मोबाईल सर्वे किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट व कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस मोबाइल सर्वे के तहत सभी लोगों के मोबाइल पर 91-1921 कॉलर आईडी से कॉल आएगा।
गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने तथा सर्वे की सफलता के लिए जिले के निवासी आने वाले कॉल (91-1921) को गंभीरता से लें और पूछे गए प्रश्नों का सही उतर दें। गौतम ने कहा कि 91-1921 से आने वाला कॉल एक वास्तविक कॉल है और पूछे गए प्रश्नों का सही उतर दें और अपने सम्बंधियों को भी इस कॉल के बारे में जानकारी दें।
ज्योतिष की नजर में बीकानेर की 533वीं वर्षगांठ…
आज चांद दिखाई देने पर पहला रोजा कल, घर में नमाज पढ़ने व इबादत करने की अपील
Bikaner Lockdown : पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया शहर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का जायजा
Bikaner Lockdown : कड़ी नाकाबंदी में “चोर रास्तों” से हो रही मादक पदार्थो की तस्करी…






