








बीकानेर abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा, मीडिया प्रभारी आरती आचार्य से दूरभाष ओर वार्ता कर बीकानेर में फैल रहे कोरनो सक्रमण को लेकर चिंता जताई व विस्तार में जानकारी ली।
बीकानेर : अब तक 31 कोरोना पॉजीटिव हुए ठीक, आज 26 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव
आरती आचार्य ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे द्वारा आज मोबाइल के माध्यम से फोन कर वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की, आरती आचार्य ने बीकानेर के बारे में जानकारी देते हुए बताया बीकानेर में 37 पॉजिटिव के साथ स्थित गम्भीर थी पर हमारे जिला कलेक्टर की सतर्कता व डॉक्टरों की मेहनत से व आमजन की जागरूकता से 28 मरीज नेगेटिव हो गए है।
Corona Positive Case In Rajasthan : आज सुबह 52 नए केस, देखें कहां-कितने केस आए सामने…
जल्दी ही बीकानेर कोरोना फ़्री जिला बन जायेगा, राजे ने इस युद्ध मे महिलाओं की भागीदारी की बात कही महिलाएं भी घर मे काम कर रही है लॉकडाउन के दौरान उनकी भी परिवार के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी है उनको भी हमें सम्मान देना है।
Bikaner Lockdown : प्रसव संबंधी सलाह व सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संपर्क नंबर
बीकानेर में चल रही भोजन व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए हर जरूरतमंद की मदद करने की बात कही और आरती आचार्य द्वारा अपनी संस्था बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा स्वयं कैमिकल फ्री सेनेटाइजर बनाने की बात कही व संस्था द्वारा भोजन,मास्क वितरण व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की बात से खुशी जाहिर करते हुए स्वयं का व परिवार एंव सभी जरुतमंदो का ध्यान रखने की बात कहकर अपनी बात समाप्त की।






