Saturday, April 5, 2025
HometrendingBikaner Lockdown फर्जी पास बनाने वाला निकला तगड़ा शातिर, एक नहीं, तीन...

Bikaner Lockdown फर्जी पास बनाने वाला निकला तगड़ा शातिर, एक नहीं, तीन पास जब्‍त, और भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच फर्जी पास जारी करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास एक नहीं, बल्कि तीन फर्जी पास अब तक जब्‍त कर लिए गए। पुलिस उसे आज अदालत में पेश करने जा रही है। इसके बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि उसने और कितने फर्जी पास बनाए हैं।

बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने अभय इंडिया को बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी आरोपी नारायण सांखला के कब्‍जे से अब तक तीन पास जब्त कर लिए गए हैं। अब आरोपी के कम्प्यूटर को जब्त कर उसे भी खंगाला जाएगा।

थानाप्रभारी शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से पहले डिजीटल पास जारी होते थे, आरोपी उन पास के हस्ताक्षर को स्कैन कर कॉपी कर फर्जी पास पर लगा देता था और उन्हीं फर्जी पास के जरिये लोगों को बीकानेर से बाहर भेजता था।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular