








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने खुदरा किराना विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों पर मोबाइल नंबर व व्हाटसअप नंबर प्रदर्शित करने तथा उपभोक्ताओं की मांग पर कीमतन खादय सामग्री की होम डिलीवरी की पालना के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस व्यवस्था की पालना के लिए 20 कर्मचारियों 29 मार्च को सुबह दस बजे जिला रसद कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
इसी तरह कलक्टर की ओर से जारी विभिन्न आदेशों की पालना में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा आइसोलेशन व क्वेरेंटाइन में रहने वाले लोगों की सूची अनुसार उन्हें आदेश तामील कराने के लिए 15 शिक्षकों, व्याख्याताओं को डयूटी के निर्देश दिए हैं।


Bikaner Lockdown के बीच आई ये गुड न्यूज, 9 और सैंपल निगेटिव, सीएमएचओ ने कहा-





