Thursday, May 16, 2024
HometrendingBikaner Lockdown के बीच आई ये गुड न्‍यूज, 9 और सैंपल निगेटिव,...

Bikaner Lockdown के बीच आई ये गुड न्‍यूज, 9 और सैंपल निगेटिव, सीएमएचओ ने कहा-

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner Lockdown दुनियाभर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बीकानेर से एक और अच्‍छी खबर आई है। अपना बीकानेर पूरी तरह सुरक्षित है। शुक्रवार को नौ सैंपल की जांच निगेटिव आई है। इससे पहले 28 सैंपल की जांच भी निगेटिव ही आई थी। आज आई ताजा रिपोर्ट के बाद प्रशासन और चिकित्‍सा विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी. एल. मीणा ने “अभय इंडिया” को बताया कि बीकानेर में संदिग्‍ध मिले अब तक 37 लोगों की जांच की गई हैं, सुखद पहलू यह है कि सारे सैंपल निगेटिव आए हैं। प्रशासन के साथ आमजन और सारी मशीनरी के सहयोग से हम कोरोना को हराने में कोई कमी बाकी नहीं रहेंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक लगभग पांच लाख लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा चुकी हैं, इनमें कुछ सर्दी, जुकाम से पीडित लोग थे, जबकि शेष सामान्‍य स्थिति में मिले।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच बीकानेर के चिकित्‍सकों और चिकित्‍साकर्मी दिन-रात मेहनत करके लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के साथ-साथ कोरोना से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारियों से भी अपडेट कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. मीणा स्‍वयं पंद्रह से सोलह घंटे चिकित्‍सा व्‍यवस्‍थाओं में जुटे हैं। उनकी व्‍यवस्‍तता का आलम यह है कि शुक्रवार को भी उनके मोबाइल पर रात दस बजे तक 800 से ज्‍यादा कॉल्‍स आ चुकी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular