






बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है। लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुलिस के जवान तो मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे ही हैं। शहरभर के प्रमुख चौराहों और मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये ‘तीसरी आंख’ से आग से चारों प्रहर निगरानी की जा रही है।
इसके लिये जिला पुलिस के अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी और ओरियन सोल्यूशन लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी 463 सीसीटीवी कैमरों के जरिये घरों से बाहर घूमने वालों को पहचान रहे हैं। कौन सा शख्स कहां से गुजरा है, कौनसा वाहन कहां आ जा रहा है,इसके अलावा पुलिस कर्मियों की नाकांबदी में कहां ढिलाई बरती जा रही है, इसकी पल पल रिपोर्ट अभय कंमाड सेंटर के जरिये जिला पुलिस मुख्यालय को मिल रही है।
Corona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा कोरोना…





