Thursday, March 6, 2025
HometrendingBikaner Lockdown चारों प्रहर 'तीसरी आंख' की निगरानी में शहर 

Bikaner Lockdown चारों प्रहर ‘तीसरी आंख’ की निगरानी में शहर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है। लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुलिस के जवान तो मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे ही हैं। शहरभर के प्रमुख चौराहों और मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये ‘तीसरी आंख’ से आग से चारों प्रहर निगरानी की जा रही है।

इसके लिये जिला पुलिस के अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी और ओरियन सोल्यूशन लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी 463 सीसीटीवी कैमरों के जरिये घरों से बाहर घूमने वालों को पहचान रहे हैं। कौन सा शख्स कहां से गुजरा है, कौनसा वाहन कहां आ जा रहा है,इसके अलावा पुलिस कर्मियों की नाकांबदी में कहां ढिलाई बरती जा रही है, इसकी पल पल रिपोर्ट अभय कंमाड सेंटर के जरिये जिला पुलिस मुख्यालय को मिल रही है।

Corona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा कोरोना…

लॉकडाउन में बैंक या अन्य स्थानों पर भीड़ होने की जानकारी भी पुलिस को अभय कमांड सेंटर के जरिये पहुंच रही है। सेंटर के प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि 15 पुलिसकर्मी और  कंपनी के पांच कर्मचारी तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे हैं। अभय कमांड सेंटर के तहत शहर में 463 कैमरे लगाए जा चुके हैं। इन कैमरों से हाइवे, बाहरी कॉलोनियां और शहर के आधे हिस्से पर नजर रखी जा रही है। लेकिन शहर का अंदरूनि इलाका अभी तीसरी आंख की निगाहबानी से बचा हुआ है क्योंकि अंदरुनि इलाकों में फायबर कैबल नहीं होने के कारण कैमरे नहीं लग पाए। लेकिन, अब सर्वे हो चुका है और शीघ्र ही परकोटे में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular